देखता हूं जिस तरफ दिखता उधर बाजार है
करती जिसकी बंदगी दुनिया की हर सरकार है
बिक रहा इंसान खुद होकर खड़ा बाजार में
जैसे जिंदा रहने का आधार ही बाजार है
कह रहे हैं देश विकसित छोड़ सब बाजार पर
दुनिया के हर मर्ज की इक ही दवा बाजार है
बज रही बंशी उदारीकरण की देखो जिधर
अपनी धुन पर अब नचाता सभी को बाजार है
पैदा करता ख्वाहिशें यह नित नई और बेहिसाब
कैद करता ख्वाहिशों के जाल में बाजार है
Bhonpooo.blogspot.in
No comments:
Post a Comment