मंहगे प्रचार के दम पर किस तरह अमानक उत्पाद हमारी जेब और स्वास्थ्य पर डाका डाल रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण मैगी कांड के रूप में सामने आया है। इसी संदर्भ में चंद लाइनें पेश हैं
विज्ञापन के पंख पर ऊंचे उड़े बाजार
मीडिया करता चाकरी हैं दलाल सरकार
क्या मैगी क्या दूसरे लाभ ही लाभ दिखाय
मानक की धज्जी उड़े पब्लिक जाये भाड़
पैकिंग खूबसूरत रहे विज्ञापन दमदार
छा जायेगा माल गर सेलेब करें प्रचार
हीरो हरोइन करें झूठे खूब प्रचार
उनकी तो चांदी कटे इधर पड़े है मार
bhonpooo.blogspot.in
No comments:
Post a Comment