सामयिक दोहे----
अप्रैल माह आधा बीतने को है पर आसमानी आफत है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है, इधर मध्य प्रदेश सरकार ने सीलिंग ऐक्ट हटा कर उद्योगों को मनमाफिक जमीन खरीदने की छूट दे कर किसानों के हाथ से जमीन छीनने का पुख्ता इंतजाम कर दिया है। केन्द्र सरकार भी फिर से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश ला कर उद्योगों की राह आसान बनाने के लिये अड़ी हुई है।
आसमान से आपदा बरसे बन बरसात
बज्र की छाती भी नहीं सह पाती आघात
उद्योगों के लिये क्यों खेती हो कुर्बान
खेती के दम पर टिका आया हिन्दुस्तान
कृषी भूमि की लूट की छूट देत सरकार
उद्योगों के लिये अब उमड़ा ऐसा प्यार
खेतिहर हिन्दुस्तान है देखो नजर पसार
सहयोगी उद्योग हों समय की यह दरकार
Bhonpooo.blogspot.in
No comments:
Post a Comment