Tuesday, May 19, 2015

सामयिक दोहे----
इधर दिल्ली सरकार उप राज्यपाल से दो दो हाथ करने में मशगूल है, उधर दिल्ली की जनता आप के घोषणापत्र में किये गये वादों के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसी बावत चंद दोहे पेश हैं

ध्यान हटाने के लिए करना है कुछ काम
क्यों न आओ हम करें एल जी से संग्राम

बड़े लड़इया आप हैं बात बात पर रार
इसी तरह कर जायेंगे पांच साल भी पार

जनता का दिल बड़ा है माफ करे हर बार
भागे कुर्सी छोड़ ये फिर भी बनी सरकार

दिल्ली ड्रामा देखकर जनता भी है दंग
अफसर सांसत में फंसे उड़े हैं उनके रंग

Bhonpooo.blogspot.in

No comments:

Post a Comment