अभी
तक तो बैलेंस डाइट का ही भूत सिर पर सवार रहता था, अब डिजिटल डाइट की भी फिक्र
करनी पड़ेगी। नेट के तमाम फायदों के साथ साथ नुकसान भी कम नहीं हैं जिनसे सतर्क
रहना जरूरी है खासकर बच्चों और किशोरों के बावत। इसी संदर्भ में हैं ये चंद
पंक्तियां
बैलेंस
डाइट के लिए अब तक थे परेशान
डिजिटल
डाइट आ गया और पकड़ने कान
इंटरनेट
युग सत्य है करते हम स्वीकार
खतरे
भी हैं कम नहीं रहना है होशियार
साइबर
क्राइम बढ़ रहा सुपरफास्ट रफ्तार
साइबर
सेल बेबस हुए सरकारें लाचार
नेट
की लत भी है बुरी लगे जिसे भी यार
कहे
मीडियादास फिर सरल नहीं उपचार
Bhonpooo.blogspot,in
No comments:
Post a Comment