Thursday, July 23, 2015

क्या तुम्हें दिखता नहीं है

बढ़ा है देश आगे क्या तुम्हें दिखता नहीं है
हुए अतिधनिक तिगुने क्या तुम्हें दिखता नहीं है

जलो मत इस तरह तुम देख अच्छे दिन किसी के
बढ़ी है औसत इनकम क्या तुम्हें दिखता नहीं है

चलो माना कि कालाधन नहीं ला पाए अब तक
पर कोशिश में लगे हम क्या तुम्हें दिखता नहीं है

अब मीठी गोली यूं ही चूसते रहिये उम्मीदों की
रहा दस्तूर हरदम क्या तुम्हें दिखता नहीं है

है कब बदली व्यवस्था सिर्फ सत्ता के बदलने से
हैं हम मौसेरे भाई क्या तुम्हें दिखता नहीं है

Bhonpooo.blogspot.in

No comments:

Post a Comment