Wednesday, July 29, 2015

सामयिक दोहे --- भारत पाक अवाम





  भारत पाकिस्तान की जनता तो अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी, कुपोषण आदि से निजात पाकर खुशहाली की राह पर चलना चाहती है। लेकिन आतंकी और उनके आका किसी भी कीमत पर इसे सच होता नहीं देखना चाहते। गुरदासपुर में हुआ आतंकी हमला यही साबित करता है। इस हमले में हुए शहीदों और जिन जांबाज बहादुरों ने सभी आतंकियों का सफाया किया उनको सलाम। इसी संदर्भ में प्रस्तुत हैं चंद पंक्तियां

अमन चैन है चाहती भारत पाक अवाम
शांति प्रयासों को करें आतंकी नाकाम

सेना के सहयोग से हो आतंकी पैठ
किस मुंह मियां शरीफ ने किया वार्ता बैठ

एक हाथ से दोस्ती एक से करती वार
करती आईं आज तक यही पाक सरकार

अमरीका और चीन की शह पर अकड़े पाक
करता आया है सदा हरकत यह नापाक

Bhonpooo.blogspot.in

No comments:

Post a Comment