Thursday, August 21, 2014

कहां तो हम पूरे देश को डिजिटल बनाने जा रहें हैं कहां आलम यह है की चमत्कारों में विश्वास करने वालों की देशमें कमी नहीं है। खबर है की अजमेर की दरगाह में किशोर उबलते पानी मेंकूदा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार किशोर किसी चमत्कार की उम्मीद में कूदा था। इस पर यही कहूँगा
 

चमत्कार को दूर से करना सभी प्रणाम
चमत्कार के लोभ ने बहुत बिगाड़े काम

चमत्कार की आस में तजते लोग विवेक
अंध भक्ति की शरण में जाते लोग अनेक

चमत्कार की ओट में चले ढोंग पाखंड
चलना मत इस राह में धोखे बहुत प्रचंड
bhonpooo.blogspot.in

No comments:

Post a Comment