Monday, August 18, 2014

देश में धूमधाम से कृष्ण जी का जन्म मनाने की खबरें आ रहीं हैं। कहते हैं उनकी मुरली की तान पर न केवल गोपियाँ बल्कि गायें ,पक्षी तक मुग्ध हो जाते थे। राधा कृष्ण के प्रेम को मिसाल माना गया है। आज कुछ और ही नजर आ रहा है। इस संदर्भ में कुछ दोहे प्रस्तुत हैं

ईलू ईलू प्रेम अब शॉपिंग मॉल बिकाय
जिसके अंटी मॉल हो सोइ वीर ले जाय

लव गुरुओं का देश अब बना है हिंदुस्तान
देह प्रेम तक ही रहे इनका सारा ध्यान

ढ़ाई आखर प्रेम में डूबे सकल जहान
राधा बावरी हो गई सुन मुरली की तान
bhonpooo.blogspot.in 

No comments:

Post a Comment