Sunday, August 24, 2014

एक तरफ पाकिस्तान की शरीफ सरकार घरेलू मोर्चे पर घिरी हुई है दूसरी और पाकसेना भारतीय गांवों में गोले बरसा रही है। इन दोनों में जो कनेक्शन है वह चंद दोहों में पेश है

जबहिं पाक सरकार की नैय्या डगमग होय
सीमा पर गड़बड़ बढ़े जानत है सब कोय

संगीनों की छाँव में रहीं पाक सरकार
कठपुतली सी नाचती रहती बारम्बार

आतंकी घुसपैठ की हरकत हर नापाक
लंबे अरसे से सदा करता आया पाक

No comments:

Post a Comment