Friday, June 26, 2015

सामयिक दोहे------ ललित भंवर

         ललित मोदी के एक के बाद एक खुलासों ने राजनीतिक गलियारे में भूचाल  ला दिया है। मंचों पर आदर्शों की दुहाई देने वाले नेतागण पर्दे के पीछे अपराधियों से गले मिलते और उनकी मदद करते दिखते हैं। इसी संदर्भ में हैं ये चंद लाइनें

ललित भंवर में फंसे हैं कैसे कैसे लोग
भूल चूक है यह नहीं ना केवल संयोग

एक एक कर खुल रही धीरे धीरे पोल
लगे वे बगलें झांकने कभी थे ऊंचे बोल

नेतानगरी एक सी भले जुदा हो नाम
बगल छिपी रहती छुरी मुंह से जपते राम

ईंधन भ्रष्टाचार का कर कर इस्तेमाल
आगे रहते रेस में होते मालामाल

ललित जाल में फंसी हैं बड़ी मछलियां आज
दस्तावेजों से खुले अब तक थे जो राज
bhonpooo.blogspot.in

Wednesday, June 17, 2015

बाजार



देखता हूं जिस तरफ दिखता उधर बाजार है
करती जिसकी बंदगी दुनिया की हर सरकार है

बिक रहा इंसान खुद होकर खड़ा बाजार में
जैसे जिंदा रहने का आधार ही बाजार है

कह रहे हैं देश विकसित छोड़ सब बाजार पर
दुनिया के हर मर्ज की इक ही दवा बाजार है

बज रही बंशी उदारीकरण की देखो जिधर
अपनी धुन पर अब नचाता सभी को बाजार है

पैदा करता ख्वाहिशें यह नित नई और बेहिसाब
कैद करता ख्वाहिशों के जाल में बाजार है

Bhonpooo.blogspot.in

Friday, June 12, 2015

सामयिक दोहे------ दिल्ली ड्रामा



कहां तो दिल्ली की जनता सफाई कर्मचारियों की कई दिनों की हड़ताल के कारण बजबजाते कूड़े के ढ़ेरों से परेशान है, वहीं दिल्ली प्रदेश और केन्द्र की सरकारें छुट्टा सांड़ों की तरह सींगे भिड़ाए एक दूसरे को धकिया रही हैं। इसी संदर्भ में पेश हैं चंद पंक्तियां

मस्ती में दोऊ भिड़े मोदी केजरीवाल
दो पाटन के बीच में जनता है बदहाल

दोनो को बहुमत मिला मतदाता का प्यार
सेवा की फुरसत कहां जब हो मारामार

सबक सिखाने के लिए रहें सदा तैयार
चूकें ना मौका करें इक दूजे पर वार

पब्लिक भी सब देखती रखती सदा हिसाब
देना होगा एक दिन इसका इन्हें जवाब

Bhonpooo.blogspot.in

Monday, June 1, 2015

सामयिक दोहे-------- मैगी कांड



मंहगे प्रचार के दम पर किस तरह अमानक उत्पाद हमारी जेब और स्वास्थ्य पर डाका डाल रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण मैगी कांड के रूप में सामने आया है। इसी संदर्भ में चंद लाइनें पेश हैं

विज्ञापन के पंख पर ऊंचे उड़े बाजार
मीडिया करता चाकरी हैं दलाल सरकार

क्या मैगी क्या दूसरे लाभ ही लाभ दिखाय
मानक की धज्जी उड़े पब्लिक जाये भाड़

पैकिंग खूबसूरत रहे विज्ञापन दमदार
छा जायेगा माल गर सेलेब करें प्रचार

हीरो हरोइन करें झूठे खूब प्रचार
उनकी तो चांदी कटे इधर पड़े है मार
bhonpooo.blogspot.in