हर नये वर्ष का स्वागत बहुत उतसाह,उमंग,खुशी के साथ किया जाता है।उम्मीद रहती है कि आने वाला वर्ष अपनी झोली में हमारे लिये ढ़ेरों सौगात लायेगा।इसलिये नये वर्ष के आगमन पर दिल से यही दुआ निकलती हैकि इंसानियत का मेला चलता रहे,उमंग भरे चेहरों पर हंसी सजती रहे,दुखों,अन्याय,शोषण की काली घटायें मिट जायें।सभी मित्रों को नये वर्ष की शुभकामनाअों के साथ चंद पंक्तियां पेश कर रहा हूं
जश्न जारी ये रहे मांगू दुआएं
हर लबों पर हो हंसी मांगू दुआएं
अब घिरें न जंग की काली घटायें
अमन की बंशी बजे मांगू दुआएं
भेद की दीवार कोई भी रहे न
रहे बस इंसानियत मांगू दुआएं
आसमां के गालों पे ऊषा की लाली
रोज ही सजती रहे मांगू दुआएं
गुलों की मुस्कान अौ भौरों की गुनगुन
ताजगी भरती रहें मांगू दुआएं
शाम अंबर में लगे रंगों का मेला
अनवरत चलता रहे मांगू दुआएं
भोर नित पंछी सुनाते गान सुमधुर
तान ये चलती रहे मांगू दुआएं
सफर लंबा राह भी आसां नही है
हौसला कायम रहे मांगू दुआएं
bhonpooo.blogspot.in
जश्न जारी ये रहे मांगू दुआएं
हर लबों पर हो हंसी मांगू दुआएं
अब घिरें न जंग की काली घटायें
अमन की बंशी बजे मांगू दुआएं
भेद की दीवार कोई भी रहे न
रहे बस इंसानियत मांगू दुआएं
आसमां के गालों पे ऊषा की लाली
रोज ही सजती रहे मांगू दुआएं
गुलों की मुस्कान अौ भौरों की गुनगुन
ताजगी भरती रहें मांगू दुआएं
शाम अंबर में लगे रंगों का मेला
अनवरत चलता रहे मांगू दुआएं
भोर नित पंछी सुनाते गान सुमधुर
तान ये चलती रहे मांगू दुआएं
सफर लंबा राह भी आसां नही है
हौसला कायम रहे मांगू दुआएं
bhonpooo.blogspot.in
No comments:
Post a Comment