साफ़ नियत है तुम्हारी तो मेरे पास आओ
रूह से रूह मिलाओ तो मेरे पास आओ
लगता नहीं अच्छा परदे में आके मिलना
आग चिलमन में लगाओ तो मेरे पास आओ
जीते हो किस तरह कुछ हाल तो बताओ
बात दिल की सुनाओ तो मेरे पास आओ
बंदिशों में आखिर कैसे मिलोगे हमसे
कोई दीवार गिराओ तो मेरे पास आओ
करते हो तुम मोहब्बत कैसे करें यकीं
प्यार परवान चढ़ाव तो मेरे पास आओ
बहते देखे हैं हजारों सलाबे सागर
प्यार अश्कों की बुझाओ तो मेरे पास आओ॥
...................................................................
...................................................................
सामने धुँआ धुँआ मगर पर्दा नहीं था
पत्थरों को पूजा मगर खुदा नहीं था
राahat तो मिली मेरे बीमारे दिल को
जाने क्या पिलाया मगर दावा नहीं था
आँखों में नशा और सर पे जुनू उसके
होश उड़ रहे थे मगर मैकदा नहीं था
एहसासे नज़र से उसे ढूंढता रहा
जाने कौन था मगर गुम्सुदा नहीं था
सलामे इश्क कर बैठे नादानियों में
दूर जा रहे थे मगर अलविदा नहीं था॥
..............................................................
..............................................................
शायर
सागर सुमार अज्ञानी
असली नाम
राम लखन मिस्त्री
पता --
एम् पी सेन गर्ल इंटर कोलेज रोड
सहयोग नगर, के के सी
चारबाग लखनऊ
राधा आंटी के जस्ट बगल में
०९५६५७७०१६३
बहुत सुन्दर प्रस्तुति। बधाई।
ReplyDeletesaaf niyat hai tumhaari tau mere paas aao\
ReplyDeletekahaaN se milaa ye kalaam aap ko??? matlaa vaakean kamaal kaa hai baad meN har sher ke pehlaa misraa be vazn hai aur dusraa misraa vazn par bhi hai aur khoob surat bhi ghaaleban
ye kalaam kahiiN sunaa sunaa saa lagtaa hai,