Thursday, August 12, 2010

जब मेरी याद सताए तो मुझे ख़त लिखना

जब मेरी याद सताए तो मुझे ख़त लिखना
तुमको जब नींद न आये तो मुझे ख़त लिखना
हरे पेड़ों की घनी छाँव में हंसता सावन
प्यासी धरती में समाने को तरसता सावन
रात भर छत पे लगातार बरसता सावन
दिल में जब आग लगाए तो मुझे ख़त लिखना॥



शायर
???

5 comments: