अपने शहर की ताज़ा हवा लेके चला हूँ
हर दर्द की यारों मैं दवा लेके चला हूँ
मुझको यकीं है की रहूँगा मैं कामयाब
क्यूंकि मैं घर से माँ की दुआ लेके चला हूँ॥
चाक है जिगर फिर भी , आये हैं रफू करके
जायेंगे हकीक़त से तुझको रूबरू करके
प्यार की बड़ी इससे और मिसाल क्या होगी
हम नमाज़ पढ़ते हैं गंगा में वजू करके ॥
दोनों शेर
इमरान प्रतापगढ़ी के हैं
No comments:
Post a Comment