Thursday, August 12, 2010

अब कैफ़ी आज़मी साहब को पढ़िए

बस एक झिझक है यही हाले दिल सुनाने में
की तेरा ज़िक्र भी आएगा इस फ़साने में
बरस पड़ती थी जो रुख से नकाब उठाने में
वो चांदनी है अभी तक मेरे गरीब खाने में
इसी में इश्क की किस्मत बदल भी सकती थी
जो वक़्त बीत गया मुझको आजमाने में
ये कहते हुए टूट पड़ा शाखए गुल से आखिरी फूल
अब और देर है कितनी बहार आने में॥



शायर
कैफ़ी आज़मी साहब

No comments:

Post a Comment