Sunday, August 8, 2010

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं
गिनतियों में ही गिने जाते हैं हर दुआर में हम
हर कलमकार की बेनाम खबर के हम हैं॥
....................................................................
....................................................................
शायर
निदा फाजली साहब

No comments:

Post a Comment