चिराग दिल का बुझाना चाहता था
वो मुझको भूल जाना चाहता था
मुझको वह छोड़ जाना चाहता था
मगर कोई बहाना चाहता था
ज़बा खामोश थी उसकी मगर
वो मुझे वापस बुलाना चाहता था ॥
रोना पड़ेगा देर तक अब बैठके मुझे
मैं कह रही थी आपको हंस कर न देखिये
कांटो की रहगुज़र हो की फूलों का रास्ता
फैला दिए हैं पाँव तो चादर न देखिये
मासूमियत पे आपके हंसने लगेगी झील
कच्चे घड़े को पानी से भरकर न देखिये॥
शायर ???
nice i like it
ReplyDeleteअभिव्यक्ति का यह अंदाज निराला है. आनंद आया पढ़कर.
ReplyDelete