एक समय -गोरे रंग पे इतना गुमां न कर.....गीत ने खूब धूम मचाई थी।सांवले रंग वाले यह गाकर गोरे रंग वालों पर तंज करते थे।बुरा हो इन फेयरनेस क्रीम वाली कंपनियों का जिन्होंने विज्ञापनबाजी के बल पर गोरेपन का ऐसा जादू चलाया किआज युवा गोरेपन वाली क्रीमों पर पानी की तरह पैसा बहा रहा है।हाल ही में केन्द्रीय सूचनाप्रसारण मंत्रालय ने सभी चैनलों को हिदायत दी है किवे रंग गोरा करने की गारंटी देने वा्ले भ्रामक और झूठे विज्ञापनों का प्रसारण नहीं करें।आज इसी परइन दोहों का आनंद लीजिए
1
गोरेपन के ब्यूह में फंसे हुए हम आज
कंपनियां भी लूटने से कब आतीं बाज
2
विज्ञापन तो बेंचते सपनों का संसार
छल फरेब पर है टिका कास्मेटिक बाजार
3
मोटी रकमें लेकरें इनका खूब प्रचार
दिलों पे करते राज जो बालीवुड स्टार
bhonpooo.blogspot.in
1
गोरेपन के ब्यूह में फंसे हुए हम आज
कंपनियां भी लूटने से कब आतीं बाज
2
विज्ञापन तो बेंचते सपनों का संसार
छल फरेब पर है टिका कास्मेटिक बाजार
3
मोटी रकमें लेकरें इनका खूब प्रचार
दिलों पे करते राज जो बालीवुड स्टार
bhonpooo.blogspot.in
No comments:
Post a Comment